सिटी पोस्ट लाइव : कोरोना संक्रमण को लेकर जहां ट्रेनों की कमी है, वहीं अब प्लेटफ़ॉर्म टिकट भी महंगा हो गया है. इसकी शुरुआत राजधानी पटना से की गई है. पटना जंक्शन पर अब प्लेटफ़ॉर्म टिकट के लिए 50 रुपए देने होंगे. मतलब 5 गुना ज्यादा महंगा हो गया है. ये फैसला कोरोना के संक्रमण को लेकर किया गया है.
बता दें पिछले एक साल से प्लेटफॉर्म बंद कर दिए गए थे, जिससे प्लेटफॉर्म टिकट की जरूरत बंद हो गई थी. लेकिन अब रेलवे ने शुक्रवार से प्लेटफॉर्म खोल दिए हैं और प्लेटफॉर्म टिकट की शुरुआत भी कर दी है. अब प्लेटफॉर्म टिकट का शुल्क 10 रुपय की जगह 50 रुपए कर दिया गया है. रेलवे ने फिलहाल कोरोना की स्थिति को देखते हुए प्लेटफॉर्म टिकट का दाम बढ़ाने का फैसला लिया है.
प्लेटफॉर्म टिकट का किराया बढ़ाने के पीछे कोरोना संक्रमण का बड़ा कारण बताया गया है. प्लेटफ़ॉर्म पर छोड़ने के लिए परिजन आते हैं. इससे प्लेटफ़ॉर्म पर काफी भीड़ जमा हो जाती है. जिस वजह से कोई भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करते. जिससे कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है. यही वजह है कि प्लेटफॉर्म टिकट का किराया अधिक होगा तो लोग कम आएंगे. जाहिर है 10 से सीधे 50 रूपये टिकट का दाम बढ़ने से लोगों को झटका जरुर लगा है. जिसका असर देखने को भी मिल रहा है.