Johnson & Johnson के कोरोना वैक्सीन के एक टिका से बन जाएगा काम.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : अब वैक्सीन की दो के बजाय सिर्फ एक डोज से ही कोरोना का डर ख़त्म हो जाएगा.कोरोना वैक्सीनेशन अभियान में तेजी लाने के लिए कनाडा हेल्थ रेगूलेटर ने अभी तक 4 कोरोना वैक्सीन को मंजूरी दी है. चीफ मेडिकल एडवाइजर डॉ. सुप्रिया शर्मा ने बताया कि इसमें फाइजर (Pfizer), मॉडर्ना (Moderna) और एस्ट्राजेनेका (AstraZeneca) की कोरोना वैक्सीन के नाम शामिल हैं. कनाडा ऐसा पहला देश है जिसने अभी तक चार अलग-अलग वैक्सीन के इस्तेमाल की मंजूरी दी है.कनाडा (Canada) ने जॉनसन एंड जॉनसन (Johnson and Johnson) की कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) के इस्तेमाल की अनुमति दे दी है.

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘यह चौथा टीका है, जिसे कनाडा के हेल्थ एक्सपर्ट्स ने सुरक्षित पाया है. पहले ही लाखों डोज तैयार हैं और हम वायरस से निपटने में एक कदम दूर हैं.’गौरतलब है कि अभीतक जो टिका उपलब्ध है ,उनके दो डोज लेने पड़ते हैं.लेकिन जॉनसन एंड जॉनसन (Johnson and Johnson) की कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) के एक डोज के इस्तेमाल से ही कोरोना से मुक्ति मिल जायेगी.

Share This Article