घर में आग लगाकर पुरे परिवार को जिंदा जला देने का मामला ,दो बच्चों की मौत ,दम्पति की जान खतरे में.रात में घर में जब परिवार के लोग सो रहे थे ,कुछ लोगों ने घर के दरवाजे को बाहर से लॉक कर दिया.घर में आग लगा दी. इस आगजनी में परिवार के पति पत्नी बुरी तरह जल गए जबकि उनके दो बच्चे जिन्दा जलकर मर गए.
सिटी पोस्ट लाईव: कटिहार जिले के आजम नगर थाना के हरनाथपुर गाव के गोरदाह चौक से एक बड़ी खबर आई है.खबर के अनुसार रविवार की रात घर में सो रहे एक परिवार को जिन्दा जला कर मार देने की कोशिश किये जाने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है.खबर के अनुसार रात में घर में जब परिवार के लोग सो रहे थे ,कुछ लोगों ने घर के दरवाजे को बाहर से लॉक कर दिया.घर में आग लगा दी. इस आगजनी में परिवार के पति पत्नी बुरी तरह जल गए जबकि उनके दो बच्चे जिन्दा जलकर मर गए.
इस हमले में बुरी तरह जल चुके दम्पति का इलाज कटिहार सदर अस्पताल में चल रहा है.दम्पति की हालत चिंताजनक बनी हुई है.पुलिस के अनुसार इस घटना को जमीनी विवाद में अंजाम दिया गया है.हमलावर पडोसी है.पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.लेकिन अभीतक किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है.जिन्दा जलाकर एक परिवार को ख़त्म कर देने की इस घटना से लोग दहशत में हैं.