पहली बार झारखंड आएंगे एनसीपी प्रमुख शरद पवार

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: देशभर में कांग्रेस पार्टी के कमजोर होते संगठन के बीच आगामी 2024 में होने वाले आम चुनाव में गैर भाजपा मतदाताओं के बीच एक विकल्प पेश करने की कोशिश के तहत राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार  7 मार्च को एकदिवसीय दौरे पर आ रहे है। एकदिवसीय दौरे के क्रम में शरद पवार पार्टी के राज्यस्तरीय कार्यकर्त्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे, वहीं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भी मुलाकात करेंगे। एनसीपी के एकमात्र विधायक की ओर से गठबंधन सरकार को समर्थन दिया जा रहा है,ऐसे में एनसीपी की सरकार में भागीदारी पर भी इस मुलाकात के दौरान चर्चा हो सकती है।

एनसीपी विधायक कमलेश कुमार सिंह ने शुक्रवार को रांची में संवाददाता सम्मेलन में बताया कि शरद पवार पहली बार झारखंड आ रहे है। उन्होंने बताया कि झारखंड में संगठन को धारदार बनाने और पार्टी के विस्तार को लेकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी रांची के हरमू मैदान में 7 मार्च को पार्टी का प्रदेश स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन होगा। इस कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेने के लिए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार के अलावा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रफुल पटेल , पार्टी की महिला राष्ट्रीय अध्यक्ष फौजिया खान, राष्ट्रवादी युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष धीरज शर्मा सहित कई पार्टी के नेता संबोधित करेंगे। उन्होंने झारखंड सरकार में एनसीपी की भूमिका के सवाल पर कहा है कि एनसीपी का हेमंत सरकार के साथ पोस्ट पोल एलाइंस है , पार्टी ने हेमंत सरकार को बिना शर्त समर्थन दिया है।

उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष के 7 तारीख के प्रस्तावित दौरे के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री के साथ वार्ता होगी उस वार्ता में प्रदेश में पार्टी को उचित सम्मान देने के संबंध में चर्चा होगी। कमलेश कुमार सिंह ने बताया कि शरद पवार प्राइवेट प्लेन से रांची आएंगे। उन्होंने बताया कि कार्यकर्त्तासम्मेलन का उदेश्य किसानों, गरीबों, वंचितों, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा अल्पसंख्यकों को उनके अधिकार दिलाने के लिए पार्टी को और अधिक मजबूत बनाना है।

Share This Article