सिटी पोस्ट लाइव : विधान सभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद अब अपनी पार्टी JDU को मजबूत करने में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी-जान से जुटे हैं. उन्होंने पार्टी की कमान आरसीपी सिंह के हाथ में सौंप दी है. आरसीपी सिंह सबसे पहले एलजेपी में बड़े पैमाने पर तोड़फोड़ करने के बाद अब सवर्ण समाज को पार्टी से जोड़ने की कवायद में जुटे हैं. JDU देश का पहला ऐसा राजनीतिक दल है जिसने पार्टी में सवर्ण प्रकोष्ठ का गठन किया है. आज पटना के जानेमाने युवा कारोबारी राहुल सिद्धार्थ अपने 300 समर्थकों के साथ JDU में शामिल हो गए..
आज JDU पार्टी दफ्तर में आयोजित एक कार्यक्रम में पार्टी के पार्टी के तमाम बड़े नेताओं की मौजूदगी में राष्ट्रिय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने राहुल सिद्धार्थ को पार्टी की सदस्यता दिलाई.आरसीपी सिंह ने कहा कि राहुल सिद्धार्थ युवा हैं, एक सफल कारोबारी है.उनके पार्टी में आने से पार्टी को बहुत मजबूती मिलेगी. राहुल सिद्धार्थ ने JDU में सवर्ण प्रकोष्ठ के गठन पर खुशी जताते हुए कहा कि नीतीश कुमार देश के पहले सीएम हैं जिन्होंने सबसे पहले सवर्ण आयोग का गठन किया और उनकी पार्टी देश की पहली पार्टी है जिसने सवर्ण प्रकोष्ठ का गठन किया है.राहुल सिद्धार्थ ने कहा कि आज किसी भी दल में सवर्ण समाज के लोगों के लिए जगह नहीं बची है, ऐसे में JDU एकमात्र पार्टी है जो सवर्ण समाज को साथ लेकर चलेगी.
समाजसेविका जागृति सिंह भी आज JDU में शामिल हो गई हैं. जाग्रति एक जानीमानी समाजसेविका हैं. झुग्गी झोपड़ियों के बच्चों के बीच वो काम करती हैं. जब भी वो खाली होती हैं, झुग्गी- झोपड़ी के महिलाओं- बच्चों का ख्याल रखने पहुँच जाती हैं. उन्हें स्वच्छता, शिक्षा की अहमियत समझाती हैं. JDU नेताओं का कहना है कि जाग्रति के पार्टी में आ जाने से महिलायें बड़ी संख्या में पार्टी से जुड़ेगी. जागृति का कहना है कि नीतीश कुमार ने महिला सशक्तिकरण के लिए बहुत कुछ किया और राज्य की महिलायें उनके साथ खड़ी हैं.
गौरतलब है कि बीजेपी के साथ होने की वजह से अबतक JDU को सवर्ण समाज का वोट मिलता रहा है.लेकिन पहलीबार विधान सभा चुनाव में सवर्ण समाज का समर्थन पार्टी को नहीं मिला. पार्टी को इसका खामियाजा भी भुगतना पड़ा.अब उस सवर्ण समाज को पार्टी से मजबूती के साथ जोड़ने के लिए ही पार्टी ने सवर्ण प्रकोष्ठ का गठन किया है. सवर्ण प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष नीतीश टनटन ने कहा कि राहुल सिद्धार्थ और जागृति जैसे होनहार युवाओं को पार्टी से जोड़ने का अभियान चलाया है ताकि सवर्ण समाज को उसका वाजिब हक़ मिल सके.नीतीश टनटन ने सिटी पोस्ट लाइव से कहा कि सवर्ण समाज की समस्याओं और मुद्दों का अध्ययन कर उनका प्रकोष्ठ पार्टी को रिपोर्ट सौंपेगा ताकि सरकार उनके साथ न्याय कर सके.टनटन ने कहा कि सवर्ण समाज आज हाशिये पर है.हर दल में उपेक्षित है, ऐसे में जेडीयू उनके लिए एक बड़ा मंच साबित होगा.