बेगूसराय : गिरिराज सिंह ने कोरोना वैक्सीन का लिया टीका, विपक्ष पर बोला जमकर हमला

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में आज केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया, इस दौरान केंद्रीय मंत्री के साथ तीन अन्य भाजपा नेताओं ने भी सदर अस्पताल में टिका लिया है। गिरिराज सिंह ने टिका लेने के बाद जहां लोगों से कोरोना टिका लेने की अपील की वहीं विपक्ष पर जमकर हमला बोला। गिरिराज सिंह ने कहा कि देश के वैज्ञानिक प्रधानमंत्री मोदी पर भरोसा कर कोरोना वैक्सीन बनाया है, डब्ल्यूएचओ हो या दूसरे देश के लोगों ने टीका की सराहना की है लेकिन विपक्ष इस पर भी राजनीति कर रही है।

अखिलेश यादव कहते हैं कि मोदी का वैक्सीन है लेकिन वह चुपके से वैक्सीन लेंगे लेकिन बाहर लोगों में भ्रम फैलाने का काम करते हैं। गिरिराज सिंह ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री, बिहार के मुख्यमंत्री ने कोरोना का वैक्सीन लिया है। भारत के वैज्ञानिक आत्मनिर्भर भारत के तहत वैक्सीन का निर्माण किया है जिसका लोहा पूरा देश और दुनिया मान रहा है। भारत अपने देश के लोगों को टीका तो दे ही रही है इसके साथ-साथ 70 देशों को भी वैक्सीन उपलब्ध कराया जा रहा है। विपक्ष हमेशा प्रधानमंत्री के कार्यों की सराहना के बदले हर मामलों में आरोप लगाती है चाहे बालाकोट स्ट्राइक का मामला हो या अब वैक्सीन का।

बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट

Share This Article