अब बोरिंग नहीं होगा ट्रेन का सफ़र, रेलवे शुरू कर रहा है Content on Demand सर्विस.

City Post Live
अब बोरिंग नहीं होगा ट्रेन का सफ़र, रेलवे शुरू कर रहा है Content on Demand सर्विस.भारतीय रेलवे अब ट्रेन जर्नी को आकर्षक बनाने में जुटा है. अब ट्रेनों में इस महीने से कंटेंट ऑन डिमांड सर्विस मिलेगी. यात्री चलती ट्रेन में भी बफर-फ्री स्ट्रीमिंग का लुत्फ उठा सकेंगे और मनचाहा कंटेंट देख सकेंगे. ट्रेन (Indian Railways) के सफर को मजेदार बनाने के लिए रेल मंत्रालय ने मोस्ट अवेटेड कंटेंट ऑन डिमांड (COD) सर्विस इस महीने से शुरू

सिटी पोस्ट लाइव :भारतीय रेलवे अब ट्रेन जर्नी को आकर्षक बनाने में जुटा है. अब ट्रेनों में इस महीने से कंटेंट ऑन डिमांड सर्विस मिलेगी. यात्री चलती ट्रेन में भी बफर-फ्री स्ट्रीमिंग का लुत्फ उठा सकेंगे और मनचाहा कंटेंट देख सकेंगे. ट्रेन (Indian Railways) के सफर को मजेदार बनाने के लिए रेल मंत्रालय ने मोस्ट अवेटेड कंटेंट ऑन डिमांड (COD) सर्विस इस महीने से शुरू करने की अनुमति दे दी है. इसके तहत रेलवे ने विभिन्न भाषाओं में फिल्में, न्यूज, म्यूजिक वीडियो आदि अपलोड की है, जिसका सफर के दौरान यात्रीगण लुत्फ उठा सकेंगे.

बफर-फ्री सर्विस को ध्यान में रखते मीडिया सर्वर को ट्रेन कोच के अंदर लगाया जाएगा. इससे कंटेंट समय-समय पर अपडेट होता रहेगा और यात्री बफर-फ्री स्ट्रीमिंग का लुत्फ उठा सकेंगे. इस सर्विस को 5,723 लोकल ट्रेन सहित 8,731 ट्रेनों और वाई-फाई से लैस 5,952 से अधिक स्टेशनों पर शुरू किया जाएगा. पश्चिमी रेलवे (West Railways) में एक राजधानी ट्रेन और एक AC लोकल ट्रेन में पायलट प्रोजेक्ट का काम पूरा होने वाला है. उसकी टेस्टिंग की जा रही है जो लास्ट फेज में है. रेलवे और रेलटेल का रेवेन्यू शेयर 50:50 का होगा. पीएसयू को इस प्रोजेक्ट से कम से कम 60 करोड़ रुपये के सालाना रेवेन्यू की उम्मीद है.

Share This Article