नेता प्रतिपक्ष ने सीएम को बिहार में हुए घोटालों पर घेरा, कई सवाल भी किये खड़े

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में बजट सत्र को लेकर लगातार सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेता एक-दूसरे पर आक्रामक बने हुए हैं. एक-दूसरे पर ताबड़तोड़ सवाल करने के साथ-साथ सवाल खड़े कर रहे हैं. वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी फुल एक्टिव मोड में हैं. वे केवल विधानसभा में ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया के द्वारा भी नीतीश सरकार पर हमले कर रहे हैं

इसी क्रम में नेता प्रतिपक्ष ने ट्विटर के जरिये नीतीश कुमार पर बिहार में हुए घोटाले को लेकर सवाल खड़ा किया है और निशाना साधते हुए कहा कि, “नीतीश जी के संरक्षण में 15 साल में 40 हज़ार करोड़ के सरकार द्वारा सत्यापित 65 से अधिक घोटाले हुए है। इतनी बड़ी राशि की रिकवरी के लिए क्या किया गया, क्या किया जाएगा, किसे दंडित किया, इसपर कुछ नहीं? दोषी कौन, किसका संरक्षण? मुख्यमंत्री और भाजपा कभी इन घोटालों पर क्यों नहीं बोलते?”

तेजस्वी यादव ने बिहार में जितने भी घोटाले हुए हैं उनपर किस तरह से कार्रवाई की गयी है उसे लेकर सवाल किया है. वहीं बता दें कि, नेता प्रतिपक्ष हाल में बंगाल दौरे पर थे जहां उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की. इसके साथ ही उन्होंने राजद का पूरा समर्थन TMC के पक्ष में होने की भी बात को कहा था.

Share This Article