सिटी पोस्ट लाइव: शेखपुरा में आये दिन लगातार लहरिया कट मोटरसाइकिल सवार के द्वारा ऐसी घटना को अंजाम दिया जाता है. लेकिन प्रशासन इस पर मौनी रूप धारण कर के बैठा है. ताजा मामला है शेखपुरा की जहां, एक छात्रा गायत्री कुमारी की जो रौंदी गांव के सुधीर महतो की पुत्री बताई जा रही है. वह सुबह शेखपुरा पढ़ने के लिए शेखपुरा बाजार कोचिंग आई हुई थी. वहीं अचानक शेखपुरा सदर थाना के पास मोटरसाइकिल सवार ने धक्का मार दिया और मौके से फरार हो गया.
वहीं दूसरी छात्रा निशा कुमारी दोनों साईकिल पर सवार हो कर पढ़ने के लिए आई थी. निशा कुमारी खतरे से बाहर बताई जा रही है, जबकि दूसरी घटना शेखपुरा जिला क्षेत्र अंतर्गत अरियरी थाना के रंका गांव निवासी 28 वर्षीय तुलसी रविदास का बताया जा रहा है. मृतक के भाई शिव रविदास ने बताया कि, सुरेंद्र यादव के साथ बालू गिराने के लिए शेखपुरा गया था. वहीं रात 9 बजे पता चला कि ट्रैक्टर से गिरने से मौके पर मौत हो गई. यह घटना शेखपुरा कच्ची रोड में घटी. स्थानीय लोगों ने जयराम डॉक्टर के पास भर्ती कराया लेकिन वहां से स्थानीय लोगों ने शेखपुरा सदर अस्पताल लाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
शेखपुरा से धीरज सिन्हा की रिपोर्ट