सिटी पोस्ट लाइव: बुधवार की सुबह से ही बिहार के कई जिलों में सुबह से ही छापेमारी चल रही है. इसी क्रम में बेगूसराय में भी अहले सुबह मुख्य सचिव के आदेश डीएम अरविंद कुमार वर्मा एवं एसपी अवकाश कुमार के नेतृत्व में बेगूसराय मंडल कारा में भी 2 घंटे तक छापेमारी की गई. छापेमारी में पुलिस ने जेल के अंदर दो धारदार कैंची को बरामद किया है.
जेल के अंदर छापेमारी में और कोई आपत्तिजनक सामान नहीं मिला लेकिन दो धारदार कैंची मिलने से जेल प्रशासन पर सवाल जरूर खड़ा हो गया है कि आखिरकार जेल के अंदर कैंची कैसे पहुंचा. कहा जाता है कि 4 बजे सुबह के बाद अचानक जेल में पुलिस पदाधिकारी के साथ 100 जवान पहुंचे और जेल के अंदर सभी वार्डों में छापेमारी की.
छापेमारी में कैंची बरामद किया गया है. डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि, मुख्य सचिव के निर्देश पर आज जेल में छापेमारी की गई है सघन छापेमारी में कोई आपत्तिजनक सामान नहीं मिला लेकिन दो कैंची बरामद किया गया है, जिसको लेकर कार्रवाई की जा रही है.
बेगूसराय से जीवेश तरुण की रिपोर्ट