सिटी पोस्ट लाइव: बिहार के जिलों में अपराधियों का आतंक अब तक कायम है. आये दिन हत्या से जुड़े मामले सामने आ रहे हैं. इसी क्रम में खबर छपरा की है, जहां वार्ड सदस्य की हत्या की गयी है. बता दें कि, बिहार में पंचायत चुनाव होनेवाले हैं और चुनाव के तारीख की भी घोषणा कभी भी की जा सकती है. यह घटना छपरा के बनियापुर थाना क्षेत्र के हंसराजपुर की है.
वहीं खबर की माने तो, जिस वार्ड सदस्य की हत्या हुई है उसने मुखिया पद के लिए चुनाव लड़ने की घोषणा की थी. वहीं वार्ड सदस्य की पहचान सद्दाम हुसैन के रूप में हुई है, जिसकी देर रात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या दी है. परिजनों को सूचना मिली कि सद्दाम की बाइक सड़क किनारे पड़ी हुई है, जो कि मृतक के घर से लगभग 500 मीटर की दूरी पर थी.
इसके बाद उससे कुछ डोर आगे ही गेहूं के खेत से युवक का शव बरामद किया गया है. वहीं इस घटना की सूचना पुलिस को दी गयी, जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. वहीं खबर की माने तो वार्ड सदस्य को करीब 3 गोलियां मारी गयी है. वहीं इस हत्या के पीछे का कारण अब तक पता नहीं चल पाया है. फिलहाल, पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है.