बिहार की जेलों में डीएम-एसपी कर रहे हैं सुबह से छापेमारी.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बुधवार की सुबह से बिहार के कई जिलों में सुबह से ही  (Raid In Bihar Jail) छापेमारी चल रही है. राजधानी पटना में बिहार के सबसे बड़े जेल बेउर जेल में भी छापेमारी हो रही है. बेउर जेल के वायरल वीडियो से खलबली मचने के बाद कई थानों की टीम छापेमारी में शामिल है. इस टीम में डीएम, एसडीओ, सिटी एसपी वेस्ट भी हैं.खबर के अनुसार छापेमारी में आपतिजनक दस्तावेज और सामान वरामद हुए हैं.

पूर्णिया के भी केंद्रीय कारागार में छापामारी सुबह 5 बजे से ही चल रही है. इस छापेमारी अभियान में एडीएम, एसडीएम समेत कई अधिकारी भी शामिल हैं. छापामारी में जेल के सभी वार्डों की जांच हो रही है. नवादा में मंडल कारा में छापेमारी की सूचना है. इस रेड में वहां के डीएम, एसपी, एएसपी, एसडीएम समेत कई अधिकारी शामिल हैं साथ ही कई थानों की पुलिस भी मौके पर मौजूद है.

कटिहार स्थित मंडल कारा में भी छापेमारी चल रही है. इस रेड में डीएम, एसपी के नेतृत्व में कई घंटों से जेल के सभी वार्डों की सघन तलाशी ली जा रही है. बिहार में होने वाले पंचायत चुनाव और सीमांचल क्षेत्र से सटे बंगाल के चुनाव को देखते हुए कटिहार मंडल कारा में यह छापेमारी अति महत्वपूर्ण मानी जा रही है. इस छापेमारी अभियान में कई थाने के पुलिस के साथ डीएम और एसपी शामिल हैं. जहानाबाद में भी डीएम और एसपी के नेतृत्व में मंडल कारा में छापेमारी हो रही है. जेल परिसर में बड़ी संख्या में पुलिस बलों के साथ ये छापेमारी चल रही है.

Share This Article