झामुमो ने पशुधन योजना का लाभ महिलाओं को देने की मांग

City Post Live
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की हजारीबाग जिला अध्यक्ष अनन्या मुखर्जी ने मंगलवार को राज्य के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख से उनके आवास पर मुलाकात की। उन्होंने मंत्री से मांग की कि मुख्यमंत्री पशुधन योजना के तहत महिलाओं को ज्यादा लाभ दिया जाए। इस पर मंत्री ने कहा कि राज्य की हेमंत सरकार की प्राथमिकता है कि महिलाओं को योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ मिले। उन्होंने कहा कि वह जल्द ही पशुपालन निदेशक नैंसी सहाय से मुलाकात करें। बादल पत्रलेख ने कहा कि महिलाओं को इस योजना का लाभ दिया जाएगा।
Share This Article