झारखंड : पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने लगवाया कोरोना का टीका
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने मंगलवार को जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में कोरोना का टीका लगवाया। डॉ. नकुल प्रसाद चौधरी की देखरेख में नर्स सह टेक्नीशियन बिंदिया खाखा व लक्ष्मी दास ने उनको कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगाई।
मौके पर रघुवर दास ने कहा कि देश में बनी कोरोना की वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है। वैक्सीन लगवाने के बाद उन्हें किसी प्रकार की परेशानी नहीं हुई है। वे पूरी तरह से सामान्य महसूस कर रहे हैं। उन्होंने सभी लोगों से आगे आकर वैक्सीन लगवाने की अपील की। साथ ही इस सफल अभियान के लिए देश के वैज्ञानिकों, चिकित्सकों व सभी फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स को बधाई दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कोरोना की लड़ाई में भारत ने विश्व को राह दिखाई है।