सिटी पोस्ट लाइव: पेट्रोल-डीजल और घरेलू गैस के बेतहाशा मूल्य वृद्धि के खिलाफ कांग्रेस पार्टी के नेता और कार्यकर्ता ने आज गया के स्थानीय टावर चौक से सायकिल पर सवार होकर अपने-अपने हाथो में तख्तियां लेकर पूरे शहर में विरोध प्रदर्शन करते हुए गया समाहरणालय के पास समाप्त हुआ. इस कार्यक्रम में शामिल अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सदस्य सह मगध प्रमंडल कांग्रेस प्रवक्ता प्रो. विजय कुमार मिठू, बाबूलाल प्रसाद, विद्या शर्मा सिंह, अशोक सिंह, अमरजीत कुमार, टिंकू गिरी, अमित कुमार उर्फ रिंकू सिंह, दामोदर गोस्वामी, बबलू कुमार, नारायण कुमार सिंह आदि शामिल हुए.
वहीं नेताओं ने कहा कि, विगत तीन माह में घरेलू गैस की कीमतों में 225 रुपया की बढ़ोतरी होने से उपभोक्ता त्राहि-त्राहि कर रहे है. गृहिणियों के आंखो में आंसू छलक पड़े हैं. दूसरी ओर सरकार सब्सिडी को पूरी तरह खत्म करने को आतुर हैं. अब तो उपभोक्ताओं के बैंक खातों में केवल 79 रुपये ही प्रति सिलिंडर मिल रहा है. वो भी कई-कई महीने बीतने के बाद. साथ ही नेताओं ने कहा कि, डीजल-पेट्रोल की कीमतें बढ़ाने से सभी खाद्य सामग्री, गाड़ी भड़ा, में काफी वृद्धि हो गई है. यात्री गाड़ियों के भाड़े में 25% भाड़े की बढ़ोतरी होने वाले है.
उन्होंने यह भी कहा कि, आज सत्ता में बैठे हुए लोग जब यू पी ए सरकार के कार्यकाल में डीजल,पेट्रोल, घरेलू गैस में 10 रुपए की वृद्धि होने पर हंगामा मचा देते थे, अब यही लोग बेतहाशा मूल्य वृद्धि पर गूंगे, बहरे बने हुए हैं तथा इनके मंत्री का बेतुका बयान, अंधभक्तों द्वारा तरह-तरह के अनर्गल प्रलाप कर देश एवं जनता को गुमराह करने लगते है.
नेताओ ने देश की महान जनता से डीजल, पेट्रोल, घरेलू गैस मूल्यवृद्धि के खिलाफ राष्ट्रव्यापी धारदार संघर्ष में कदम से कदम मिला कर साथ देने का आह्वान करते हुए कहा कि अगर आप अपने अधिकारों के लिए एकजुट नहीं होंगे तो एक दिन डीजल, पेट्रोल, घरेलू गैस की मूल्यवृद्धि से त्रस्त आमजन के घरों में खाना बनाने, सामान खरीदने और यात्रा करने में भी मुश्किल हो जायेगा. घरेलू गैस पर मिलने वाले सब्सिडी तो लगभग अब समाप्त हो ही रहा है.
गया से जितेन्द्र कुमार की रिपोर्ट