36 डिग्री तक पहुंचा पारा, मार्च में ही गर्मी-उमस से लोग परेशान.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :मार्च महीने में बिहार में गर्मी ने भी अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है. दिन का तापमान चढ़ने लग रहा है. मौसम विभाग ने भी अगले एक पखवारे तक विभिन्न शहरों में अधिकतम तापमान 35 डिग्री के आसपास रहने की संभावना जताई है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना के मुताबिक राज्य का फरवरी महीने में औसत अधिकतम तापमान 26.9, जबकि न्यूनतम तापमान 12.8 डिग्री सेल्सियस रहा.

राज्य का औसत तापमान 19.7 डिग्री सेल्सियस रहा जो पिछले साल के मुकाबले 1.6 डिग्री अधिक है. इसी वजह से इस साल फरवरी में अधिक गर्मी का एहसास हुआ. बिहार में पिछले एक सप्ताह से न्यूनतम तापमान की स्थिति 15 से 18 डिग्री सेल्सियस के बीच है जबकि राज्य के अधिकांश शहरों का अधिकतम तापमान औसतन 35-36 डिग्री है.

धूप की तल्खी भी लोगों को अभी से ही डरा रही है. अधिकतम और न्यूनतम तापमान के बीच चार से पांच डिग्री का फर्क रहने की वजह से लोगों को लगातार गर्मी महसूस हो रही है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना की माने को फिलहाल पारे में इससे ज्यादा वृद्धि के आसार नहीं हैं.पछुआ हवा चलन के कारण कई जिलों से आगलगी की भी खबरें सामने आ रही हैं. सोमवार करो राजधानी पटना समेत गया, भागलपुर, पूर्णिया और मुजफ्फरपुर में लोगों को तापमान बढ़ने से गर्मी महसूस हुई. रात में भी न्यूनतम तापमान के सामान्य से काफी ऊपर रहने से लोग परेशान रहे. गर्मी के साथ बढ़ रही उमस से लोगों को परेशानी होने लगी है.मौसम विभाग के अनुसार  आने वाले दिनों में आंधी-तूफान की स्थिति आने पर उच्च ताप से राहत मिलने के आसार है. लेकिन न्यूनतम तापमान सामान्य से एक से दो डिग्री तक ऊपर रहेगा.

Share This Article