गुरुग्राम : भारत आत्मनिर्भर आइडल अवार्ड 2021 का हुआ सफल आयोजन

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : भारत आत्मनिर्भर आइडल अवार्ड 2021 का सफल आयोजन गुरुग्राम के होटल ग्रासियस इन् में किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि  वासु रूखर अध्यक्ष (भारतीय जनता युवा मोर्चा) दिल्ली तथा नवीन गोयल जी (जिला सेक्रेटरी बीजेपी गुरुग्राम) उपस्थित रहे वासु रूखर जी ने अपने वचनों में आत्मनिर्भर होने के साथ साथ लोगो को भी जागरूक करने पर जोर दिया, उन्होंने बड़े ही कम शब्दों में समाज सेवा की पराकाष्ठा का वर्णन किया, नवीन गोयल जी ने सभी आत्मनिर्भर जन को संबोधित करते हुए उन्हें और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया, तथा अंत में किसी भी व्यक्ति को किसी भी प्रकार की आवश्यता होने पर अपने द्वार खुले होने का का निमंत्रण दिया

विशिष्ठ अतिथि में मिसेज हरियाणा श्रीमती रितु कटारिया जी, गुरुग्राम के प्रसिद्ध गणमान्य व्यक्ति नरेश कटारिया जी, गगनदीप चौहान जी,  धर्मेन्दर फौजी, कैप्टन ओम प्रकाश पंवार जी, हरियाणा गौरव सुनील शर्मा जी भी उपस्थित रहे, इनके अलावा एस पी अग्रवाल जी, यू मेड अस फाउंडेशन के संस्थापक श्री अमन सेठ जी, वीमेन विंग की अध्यक्ष श्रीमती आरती सेठ जी पंकज जी भी उपस्थित रहे, मिसेज हरियाणा रितु कटारिया जी तथा श्री नरेश कटारिया जी ने अपने शब्दों में प्रेरित किया एवम उन्हें अपने काम के साथ साथ समाज सेवा में किस तरह से बेहतर योगदान दिया जा सकता है उसका उल्लेख किया और अंत में कार्यक्रम के संचालक  टिंकु कुमार वर्मा तथा महेंद्र सलूजा जी को हार्दिक बधाई दी, और होने वाले आगामी कार्यक्रम में अपने उपस्थित रहने का वचन दिया यह कार्यक्रम राष्ट्रीय मानव एव पशु कल्याण संस्थान तथा युवा शक्ति संगठन भारत के संयुक्त तत्वधान में किया गया, इसके मुख्य आयोजक यू मेड अस फाउंडेशन रहे, इस कार्यक्रम को सफल बनाने में देवदूत फूड बैंक, सेंटर फॉर साइट, महतो किचन केयर, सी एस जी टेक्नोलॉजी का सहयोग रहा

इस कार्यक्रम में दीपक कटारिया, पंकज गुप्ता,  सूरज गोयल,  पारस बक्शी, यश वर्मा  जय प्रकाश, दीपचंद फौजी, प्रशांत चौहान, सदाराम, श्री जतिन धनराज खत्री, मीनाक्षी कपूर, रणवीर सिंह राकेश (हुक्मा का पोता), गगन गोयल,  जसपाल सिंह जी को सम्मानित किया गया मंच का सफल संचालन श्री सदाराम जी ने किया युवा शक्ति संगठन भारत के अध्यक्ष टिंकु कुमार वर्मा जी ने बताया, की इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य, उन लोगो को सम्मानित करना है जिन्होंने कोरोना काल में आत्मनिर्भर बनकर स्वयं एवं दूसरों को भी आत्मनिर्भर होना सिखाया तथा देश की इस विकट स्तिथि में भी बाहर निकल कर लोगो की मदद की राष्ट्रीय मानव एव पशु कल्याण संस्थान तथा यू मेड अस फाउंडेशन के अध्यक्ष महेंद्र सलूजा जी ने मुख्य सहयोगी चन्द्रेश शंकर गुप्ता जी, सुधीर सिंह, श्री मुकेश कुमार का हार्दिक धन्यवाद किया और कहा इनके सहयोग के बिना यह कार्यक्रम मुमकिन ही नहीं था.

गुरुग्राम से द्विवेदी अरविन्द चन्दन की रिपोर्ट

Share This Article