सिटी पोस्ट लाइव: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ आज एक बड़ा हादसा टल गया है. दरअसल, नीतीश कुमार ने आज ही इलेक्ट्रिक बस का उद्घाटन किया है. वहीं वे आज विधानसभा इलेक्ट्रिक बस की सवारी करके ही पहुंचे. लेकिन इस दौरान उनके साथ एक बड़ा हादसा टल गया है. दरअसल, नीतीश कुमार की बस जैसे ही विधानसभा के कैंपस में पहुंची तो उनकी बस कैंपस के ही दीवार से टकरा गयी, जिसके बाद एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया है. वहीं सीएम भी सुरक्षित हैं.
जानकारी के मुताबिक, इस दुर्घटना में विधानसभा के भीतर का गोलंबर वाला दीवार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. हादसा उस वक्त हुआ जब गोलंबर से बस टर्न ले रहा था. लेकिन इस हादसे के बाद अब बस ड्राइवर की काबिलियत और परिवहन विभाग की तैयारियों पर सवाल खड़े कर दिए हैं. बता दें कि, नीतीश कुमार ने पटना में 12 इलेक्ट्रिक बसों का उद्घाटन किया है.