सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में बजट सत्र को लेकर राजनीति गरमाई हुई है. विपक्ष, सत्ता पक्ष के खिलाफ ताबड़तोड़ प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी कराम में आज विधानसभा के बाहर भाकपा-माले के विधायकों ने सरकार के खिलाफ नारे लगाये हैं. विपक्ष ने सरकार को अपने मुद्दे को लेकर जबरदस्त घेर लिया है.
वहीं आज भाकपा-माले के विधायकों ने कल विधानसभा मार्च के दौरान युवाओं पर किये गए लाठीचार्ज के खिलाफ नारा लगाया है. वहीं उन्होंने इस मुद्दे को सदन में भी उठाया है और जबरदस्त हंगामा किया है. वहीं महबूब आलम ने सदन में सरकार द्वारा 19 लाख लोगों को रोजगार देने की बात को उठाने के साथ ही कल युवाओं पर हुए लाठीचार्ज के मुद्दे को भी उठाया.
वहीं AIMIM के विधायकों ने भी विधानसभा के बाहर प्रदर्शन किया. AIMIM के विधायकों ने सीमाचल की कटावग्रस्त आबादी को सुरक्षा प्रदान करने को लेकर नारे लगाये और सरकार द्वारा ऐसा नहीं करने पर चक्का जाम करने की भी बात कही.