सिटी पोस्ट लाइव :अब बिहार में भी बसों से सफ़र करना होगा महंगा. पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को देखते हुए बिहार में 14 मार्च से बसों की सवारी महंगी होने जा रही है. बिहार में चलने वाली तमाम बसों का किराया 14 मार्च की आधी रात से 25 फीसदी तक बढ़ाने की तैयारी है. मोटर ट्रांसपोर्ट फेडरेशन के अध्यक्ष उदय शंकर सिंह के अनुसार फेडरेशन ने किराया बढ़ाने का फैसला ले लिया है.
ट्रक ओनर एसोसिएशन ने भी किराया बढ़ाने की तैयारी कर दी है. बिहार ट्रक ओनर एसोसिएशन के अध्यक्ष भानु शेखर ने कहा कि डीजल की बढ़ी कीमतों को देखते हुए 20 से 30 फीसदी किराया बढ़ाने की तैयारी चल रही है.ट्रांसपोर्ट फेडरेशन के अध्यक्ष उदय शंकर सिंह ने बताया कि पिछले दो सालों में डीजल के दाम 20 रु तक बढ़ गए हैं.डीजल के साथ परमिट शुल्क, इंश्यूरेंस शुल्क, टैक्स, टॉल प्लाजा शुल्क सभी बढ़ गए है इसलिए भाड़ा बढ़ाना जरूरी हो गया है.
ट्रांसपोर्ट फेडरेशन के अनुआर 14 मार्च की आधी रात से 25 फीसदी बढ़ा हुआ भाड़ा लागू करेंगे. बढ़े हुए भाड़े का चार्ट विभाग को दे दिया जाएगा. 13 मार्च विभाग के अनुमति का इंतजार किया जाएगा. अगर 13 मार्च तक अनुमति नहीं मिली तो 14 मार्च से भाड़ा बढ़ा दिया जाएगा.