सिटी पोस्ट लाइव: भारत के पांच राज्यों में चुनाव की घोषणा हो चुकी है. इसी के साथ नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी अब चुनाव को लेकर एक्शन मोड में आ गए हैं. वहीं बंगाल चुनाव के सिलसिले में आज पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से तेजस्वी यादव ने आज मुलाकात की. उन्होंने ममता बनर्जी के साथ चुनाव में उतरने का फैसला लिया है. तेजस्वी का पूरा समर्थन TMC यानी कि ममता बनर्जी को देने का ऐलान कर दिया है.
बता दें कि, इससे पहले वे असम चुनाव के ही सिलसिले में पहुंचे थे. असम से सीधे वे कलकत्ता ममता बनर्जी से मुलाकात करने के लिए पहुंचे. जानकारी के मुताबिक, पश्चिम बंगाल में कांग्रेस और लेफ्ट पार्टियों के गठबंधन ने आरजेडी को साथ आने का न्योता दिया था. लेकिन तेजस्वी यादव ने लेफ्ट और कांग्रेस का साथ छोड़ दिया और अब उनका पूरा समर्थन TMC को मिलेगा.