सिटी पोस्ट लाइव : तेघड़ा प्रखण्ड में आयोजित बिहार राज्य स्तरीय महिला एवं पुरूष सीनियर वाॅलीबाल टूर्नामेंट के सफल आयोजन के उपरांत आयोजन समिति के द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें राष्ट्रीय खिलाड़ी सह आयोजन समिति सदस्य माइकल ने कहा बिहार वाॅलीबाल ऐसोसिएशन ने बिहार राज्य अंतरजिला महिला एवं पुरूष सीनियर वाॅलीबाल टूर्नामेंट का अभी तक का सबसे बड़ा प्रारूप का मैच कराया गया जिसमें महिला एवं पुरूष की कुल 60 टीमों ने भाग लिया।
इस आयोजन की खास बात यह रही कि इस टूर्नामेंट के आयोजन के लिए सिर्फ मधुरापुर के ग्रामीणों ने स्वयं सहायता से इस टूर्नामेंट का सफल आयोजन किया गया।यह टूर्नामेंट मधुरापुर के पूर्वज भीख राय के नाम पर कराया गया। आयोजन समिति के माइकल ने केन्द्र और राज्य सरकार से तेघड़ा प्रखण्ड में इंडोर स्टेडियम का मांग किया।साथ ही उन्होंने बताया कि कि नेशनल टीम में पुरूष वर्ग सीनियर वाॅलीबाल टीम में टाॅप एलेवन में दो मधुरापुर के खिलाड़ियों का चयन किया गया एवं स्टेंड बाॅय के रूप में तेरहवीं खिलाड़ी के रूप में किया गया है।जो मधुरापुर एवं तेघड़ा प्रखण्ड के लिए गर्व की बात है।
साथ ही माइकल ने भाजपा नेता केशव शाण्डिल्य से बेगूसराय जिला में वाॅलीबाल खेल को बढावा देने में विशेष सहयोग के लिए आग्रह किया।वहीं आयोजन समिति के अन्य वक्ताओं ने कहा आधुनिक युग में खेल पूंजीवादी एवं राजनीतिक व्यवस्था के गिरफ्त में है।जिससे इसे मुक्त कराने की आवश्यकता है।साथ ही संयुक्त सचिव अनिल कुमार ने बताया कि सिर्फ तेघड़ा प्रखण्ड में 40 वाॅलीबाल क्लब है।जरूरत है इसे उभारने की बढ़ाने के लिए उचित पहल की।बिहार एसोसिएशन ने शानदार सफल आयोजन के लिए आयोजन समिति के सभी सदस्यों की खूब सराहना की।मौके पर राष्ट्रीय खिलाड़ी सह झारखंड पुलिस में कार्यरत कुन्दन कुमार,संयुक्त सचिव अनिल कुमार,भाजपा नेता केशव शाण्डिल्य,राष्ट्रीय खिलाड़ी सह रेलकर्मी माइकल,शंभू कुमार,गोपाल कुमार,पप्पू कुमार आदि मौजूद थे।
बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट