गंजेड़ी हसीना के चक्कर में पुलिस के हत्थे चढ़े दो गैंग के 9 शातिर अपराधी

City Post Live

देर रात पतलून गैंग के छोरे उसे लेकर शहर में घुमाने लगे. इस बीच नीरज गैंग के सदस्य भी उसे ढूँढते ढूँढते पहुँच गए.   लड़की किसके साथ जायेगी ,फैसला नहीं हो प् रहा था .सभी ने मिलकर मौज मस्ती की योजना बना ली .अभी मौज मस्ती की योजना ही बना रहे थे कि पटना पुलिस को इसकी गंध लग गई .

सिटी पोस्ट लाईव : कुख्यात नीरज गैंग और पतलून गैंग के 9 अपराधी एक गंजेड़ी लड़की को अपने चक्कर में फंसाते फंसाते खुद पुलिस की जाल में फंस गए. दरअसल, 16 साल की नाबालिग लड़की को नीरज गैंग ने अपने कब्जे में ले लिया.उनकी मंशा मौज मस्ती के साथ गैंग में एक लेडी डॉन तैयार करने की थी.लेकिन इस गैंग की सर्किल में रहकर गंजेड़ी बनी यह लड़की बहुत चतुर निकली .उसने नीरज गैंग को छोड़ पतलून गैंग में शामिल हो गई .वहां भी पतलून गैंग के छोरों ने उसे गांजा की फूंक लगवाकर मस्ती करने की योजना बना ली.

देर रात पतलून गैंग के छोरे उसे लेकर शहर में घुमाने लगे. इस बीच नीरज गैंग के सदस्य भी उसे ढूँढते ढूँढते पहुँच गए.   लड़की किसके साथ जायेगी ,फैसला नहीं हो प् रहा था .सभी ने मिलकर मौज मस्ती की योजना बना ली .अभी मौज मस्ती की योजना ही बना रहे थे कि पटना पुलिस को इसकी गंध लग गई .जैसे ही वो लड़की को लेकर  एग्जीविशन रोड के होटल सवेरा के पीछे पहुंचे ,गांधी मैदान थाणे की पुलिस ने उन्हें अपने कब्जे में ले लिया .इस गंजेड़ी लड़की के चक्कर में गैंग के 9 शातिर पुलिस के हत्थे चढ़ गए.इनके पास से दो हथियार भी पुलिस ने बरामद किया है.एसएसपी मनु महाराज के अनुसार यह कमाल  राजधानी के गांधी मैदान थाने की पुलिस टीम ने किया है.

एसएसपी मनु महाराज के अनुसार गिरफ्तार अपराधियों में 3 अपराधी नीरज गैंग के हैं, जबकि 6 अपराधी पतलून गैंग के हैं. फिलहाल इन सभी से पूछताछ चल रही है.पुलिस का भी मानना है कि अगर समय से पुलिस ने कारवाई नहीं किया होता तो ये अपराधी राजधानी में एक और गैंगरेप को अंजाम देने वाले थे.

Share This Article