सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में भी सरकारी आदेश के बाद कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए प्राथमिक विद्यालयों को शुरू किया गया है। दरअसल कोरोना महामारी की वजह से 1 साल से स्कूल बंद था। आज सरकार के आदेश के बाद कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए पहली से पांचवीं कक्षा तक की पढ़ाई के लिए प्राथमिक विद्यालय को खोला गया है। स्कूल प्रबंधन के द्वारा पूरे स्कूल को जहां पहले से सेनीटाइज कराया गया वहीं बच्चों के स्कूल पहुंचने पर हाथ को सेनीटाइज कराते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पढ़ाई की व्यवस्था शुरू की गई।
लंबे इंतजार के बाद स्कूल खोलने से बच्चों में भी काफी खुशी देखी जा रही है। शिक्षकों ने बताया कि गाइडलाइन का पालन करते हुए स्कूल को खोला गया है बच्चे को जहां मास्क लगवाना अनिवार्य किया गया वहीं सोशल डिस्टेंस के साथ पढ़ाई को शुरू की गई है। बच्चों में काफी खुशी है कि लंबे इंतजार के बाद अब स्कूल खुला है, बच्चों की बाधित पढ़ाई आज से शुरू हो गई है।
बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट