सिटी पोस्ट लाइव : आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का 70वां जन्मदिन है. इस मौके को ख़ास बनाने के लिए पार्टी ने विकास दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया है. इसे लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. वहीं सीएम के जन्मदिन पर पार्टी मुख्यालय में 70 पाउंड का केक काटा जायेगा. वहीं राज्यभर में जदयू के सभी कार्यकर्ता अपने-अपने बूथ पर विकास दिवस मना रहे हैं. बूथ अध्यक्ष से लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष तक अपने-अपने बूथ पर सीएम नीतीश कुमार के दीर्घायु होने की कामना करने और खुशियां मनाने के साथ ही और उनके द्वारा किए गए विकास कार्यों की चर्चा कर बिहार को विकसित राज्य बनाने का संकल्प लेने की तैयारी में जुटे हैं.
जदयू महासचिव अनिल कुमार ने कहा कि पार्टी मुख्यालय में 70 पाउंड का केक काटा जाएगा वहीं महिला जदयू की अगुआई में बड़ी संख्या में पार्टी नेत्रियां विकास कार्यों की चर्चा करेंगी. बता दें जदयू चिकित्सा प्रकोष्ठ की ओर से स्वास्थ्य जांच शिविर लगायी गई है. वहीं सांस्कृतिक प्रकोष्ठ द्वारा भी कार्यक्रम किया जा रहा है. नीतीश के जन्मदिन पर विकास दिवस मना रहा युवा एवं छात्र जदयू नई पीढ़ी को नीतीश कुमार के व्यक्तित्व एवं कृतित्व से अवगत कराने की मुहिम शुरू कर रहा है.
बता दें सियासत के चाणक्य कहे जाने वाले सीएम नीतीश कुमार आज 70 साल के हो गए हैं. 1 मार्च 1951 को पटना जिला के बख्तियारपुर में जन्मे ‘मुन्ना’ जिसे आज देश और दुनिया नीतीश कुमार के नाम से जानती है. छात्र राजनीति में आने के बाद नीतीश कुमार ने पहली बार 1977 में विधानसभा चुनाव हरनौत से लड़ा, लेकिन वो हार गए. इसके बाद 1980 में एक बार फिर हरनौत से उन्हें शिकस्त मिली, लेकिन नीतीश कुमार ने हिम्मत नहीं हारी. आखिरकार 1985 में हरनौत से नीतीश कुमार शानदार जीत हासिल की और विधायक बने, इसके बाद कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.