सिटी पोस्ट लाइव : रोहतास जिले के ऐतिहासिक रोहतासगढ़ किला परिसर में अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम तथा स्थानीय रोहतासगढ़ महोत्सव समिति के तत्वधान में 15 वां रोहतासगढ़ महोत्सव पूरे धूमधाम के साथ मनाया गया। दो दिवसीय इस कार्यक्रम में बिहार, झारखंड, , उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, उड़ीसा,मेघालय असाम, सहित देश भर से आदिवासी वनवासी सम्मलित हुए। बिहार सहित अन्य प्रदेशों से आदिवासी एवं वनवासियों ने अपने पूर्वजों की धरती को नमन करने के लिए कैमूर पहाड़ी के पथरीले रास्ते से चलकर लगभग 15सौ फीट की ऊँचाई पर स्थित रोहतासगढ़ किला परिसर में पहुंच कर किले परिसर में लगे करम के वृक्ष की पूजा धूमधाम से की। मानर के थाप से रोहतास के कैमूर पहाड़ी गूंज उठा।
बैगा पवन महतो द्वारा देव पूजन पर आदिवासी गीत प्रस्तुत की गई।आदिवासी लोगों को मुख्य संस्कृति से जोड़ने का किया आह्वान रोहतासगढ़ महोत्सव के माध्यम से उपस्थित अतिथियों ने आदिवासी लोगों को मुख्य संस्कृति से जोड़ने का आह्वान किया। बीते कुछ वर्षो में इस आयोजन में कई केंद्रीय मंत्री एवं बिहार के पूर्व राज्यपाल वर्तमान राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद भी शामिल हो चुके हैं। पक्की सड़के, बिजली, पानी के अभाव में रोहतासगढ़ महोत्सव की रंग थोड़ा सा फीका दिखा।
महोत्सव में स्थानीय सांसद छेदी पासवान नारायण मेडिकल कॉलेज के जनसंपर्क अधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह सहित स्थानीयों पंचायत के जनप्रतिनिधि के साथ कैमूर पहाड़ी में रह रहे आदिवासी जाति के लोगो ने काफी संख्या में अपनी उपस्थित दिखाई। वही
नेशनल एंटी करप्शन एंड ऑपरेशन कमेटी ऑफ इंडिया की रोहतास टीम के द्वारा 15 वा रोहतासगढ़ महोत्सव समारोह में अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम के लोगों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। नेशनल एंटी करप्शन एंड ऑपरेशन कमेटी ऑफ इंडिया के पटना प्रमंडल अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव के नेतृत्व में संम्मान समारोह का संचालन जिला संगठन सचिव संतोष गुप्ता ने की ।
वही इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष आदित्य श्रीवास्तव अपने संबोधन में कहा कि हमारी संगठन हमेशा समाज हित के लिए कार्य करती।आयी है। रोहतास जिले के लिए हर्ष की बात है कि 15 वां रोहतासगढ़ महोत्सव मनाया जा रहा है ।वनवासी आश्रम के लोग बधाई के पात्र हैं जो कि देश के प्राचीन धरोहरों को याद में उत्सव के रूप में मना रहे हैं । जिस तरह से वे जनजातियों को जोड़ने का प्रयास कर रहे है वह वह सराहनीय है l इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष राजीव विश्वकर्मा, नितेश, मनोज, राकेश गोस्वामी, संजय गुप्ता एवं प्रेमदीप कुमार लोग मौजूद थे ।
रोहतास से विकाश चन्दन की रिपोर्ट