तेज प्रताप पर भड़के जगदानंद सिंह के बेटे ने कहा, उनके बयान को बिहार में कोई महत्व नहीं देता

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : राजद द्वारा आयोजित जननायक कर्पूरी ठाकुर जी के पुण्यथि समारोह में राजद के प्रदेश अध्यक्ष एवं वरिष्ठ नेता जगदानंद सिंह के पुत्र व कैमूर जिले के रामगढ़ विधानसभा से विधायक सुधाकर सिंह ने अपने पिता के खिलाफ तेज प्रताप यादव के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि तेजप्रताप के किसी भी बयान का कोई मतलब नहीं है. न तो पार्टी के लोगों के लिए और ना ही बिहार की जनता के लिए और न मतदाता सहमत हैं. विधायक सुधाकर सिंह ने कहा कि तेज प्रताप के बयान को बिहार में कोई महत्व नहीं देता और ना ही कोई समर्थन करता है. उनका एक एकालाप है, इंसान करता है एकलाप, लेकिन लोकतंत्र एक एकलाप से नहीं चलता न प्रलाप से चलता है.

महंगाई के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि बिहार में डबल इंजन की जो सरकार है, यह दोनों लूटेरे हैं. डीजल और पेट्रोल पर जितना उसका बेसिक प्राइस है, उससे दोगुना टैक्स वसूला जा रहा है. यह जो दोनों लूटेरों के सरदार हैं, जो इस देश को दोनों हाथों से लूटने में लगे हैं. विदित हो कि कुछ दिन पूर्ब कि लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था.

बिहार की राजधानी पटना स्थित आरजेडी कार्यालय पहुंचे तेज प्रताप ने प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के कमरे के सामने हंगामा खड़ा कर दिया था. कमरे के अंदर बैठे जगदानंद पर भड़कते हुए उन्होंने कहा था कि इन जैसे लोगों की वजह से लालू जी की तबीयत खराब हो गई है. ये लोग पार्टी को कमजोर कर रहे हैं. गुस्से से आग बबूला हुए तेजप्रताप ने कहा था कि ये लोग पार्टी को कमजोर कर रहे हैं. लेकिन मैं किसी से डरने वाला नहीं. जो होता है, मुंह पर बोलता हूं. तेजप्रताप ने आरोप लगाया था कि जगदानंद सिंह ने अब तक लालू यादव की रिहाई के लिए आजादी पत्र भी नहीं लिखा है.

विकाश चन्दन की रिपोर्ट

Share This Article