सिटी पोस्ट लाइव : चिराग पिछले कुछ दिनों से राजनीतिक विवादों से दूर हैं. वे अपना पूरा ध्यान अपने संघठन को मजबूती देने में लगा रहे हैं. इतना ही नहीं LJP के 208 नेताओं के जदयू में शामिल होने पर भी उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. हालांकि उनके प्रवक्ताओं ने जरुर इसे लेकर हमला किया. लेकिन चिराग पासवान बिल्कुल खामोश रहे. हालांकि ट्वीटर पर वो एक्टिव हैं और उन्होंने इसी के माध्यम से दलित भाइयों को संदेश दिया है.
दरअसल लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान ने खुद को शबरी का वंशज बताते हुए अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण के लिए शनिवार को एक लाख 11 हजार रुपये का दान दिया. इसके साथ ही दलित भाइयों में प्रेम बना रहे इसका संदेश दिया है, चिराग पासवान ने ट्वीट कर लिखा आज के समाज को भी श्रीराम व माता शबरी के बीच असीम स्नेह के रिश्ते को समझना होगा।दलित समाज के सभी भाइयों बहनो को प्रेम और सम्मान की ज़रूरत है ताकि सामाजिक प्रेम हमेशा श्री राम व माता शबरी के जैसा बना रहे। मुझे माता शबरी का वंशज होने पर गर्व है।
बता दें कि अयोध्या में श्रीराम मंदिर के लिए दुनिया का सबसे बड़ा फंड कलेक्शन अभियान कल यानि रविदास जयंती के मौके पर पूर्ण हुआ. इस मौके पर चिराग पासवान ने भी अपनी ओर से इस फंड में दान देते हुए लिखा कि वंचित वर्ग से आने वाली श्रीराम की परमभक्त माता शबरी का वंशज होने के नाते यह कर्तव्य हम सब का है कि अपनी अपनी सहभागिता भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर निर्माण में दे।मेरे तरफ से भी एक छोटा योगदान आज मंदिर निर्माण के लिए पटना में दिया गया है। जाहिर है विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने सभी रामभक्तों से अपील की है कि वे जांच करें कि परिवार का कोई सदस्य, रिश्तेदार, मित्र, पड़ोसी या कारोबारी सहयोगी इस पवित्र कार्य से वंचित तो नहीं रहा. सब इस पुण्य कार्य के भागी बने.