सिटी पोस्ट लाइव : होली में बिहार आने वाले यात्रियों के लिए बुरी खबर है. इस साल होली मनाने घर आने वालों को मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है. क्योंकि बिहार आने वाली कई अहम् ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है उनमें भागलपुर आनंद बिहार स्पेशल ट्रेन और गया नई दिल्ली महाबोधि स्पेशल जैसी कई ट्रेनें शामिल हैं.
इसके साथ ही दो जोड़ी ट्रेनों का संचालन 1 अप्रैल तक के लिए पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. ये अलीपुरद्वार दिल्ली के बीच आने जाने वाली स्पेशल ट्रेन और अजमेर और सियालदह के बीच आने जाने वाली दो जोड़ी ट्रेनें हैं. जिन ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया गया है उनमें पटना से नई दिल्ली जाने वाली संपूर्ण क्रांति, पाटलिपुत्र से आने जाने वाली कामाख्या आनंद विहार एक्सप्रेस भी शामिल हैं.
बता दें पिछले साल होली के बाद कोरोना वायरस का आतंक पूरे देश पर ऐसा छाया कि दुनिया थम सी गई. समूचे देश में लॉकडाउन लगाना पड़ा था. हालांकि लोगों ने इस महामारी से पहले जमकर होली खेली थी. सबकुछ सामान्य था. लेकिन अब परिस्थिति वैसी नहीं रही. कोरोना वायरस की दवाई तो आ गई है, लेकिन अभी भी इसका आतंक खत्म नहीं हुआ. एहतियात की जरुरत अभी भी है. लेकिन ट्रेनों को रद्द करने के पीछे का जो कारण दिया जा रहा है, वो अजीबो-गरीब है. ठंड का सितम खत्म हो गया. गर्मी आ गई. लेकिन रेलवे ट्रेनों के रद्द होने का कारण कोहरे को बता रही है. रेलवे ने कानपुर और इटावा के बीच पड़ने वाले घने कोहरे की वजह से ट्रेनों का संचालन रद्द करने की दलील है. इसमें क्या सच है क्या झूठ पता नहीं, लेकिन रेलवे ने ट्रेनों को रद्द कर दिया है.
रद्द ट्रेनों की पूरी लिस्ट
02393 – राजेंद्र नगर- नई दिल्ली प्रतिदिन
02394- नई दिल्ली- राजेंद्र नगर प्रतिदिन – गुरुवार – 1 अप्रैल तक
02367- भागलपुर आनंद बिहार प्रतिदिन – मंगल.. गुरु मार्च में
02368 – आनंद बिहार भागलपुर प्रतिदिन बुध, शुक्र मार्च में
02549 – कामख्या -आनंद बिहार प्रतिदिन बुध, शुक्र, रवि मार्च में
02550 – आनंद बिहार कामख्या प्रतिदिन- शुक्र, रवि, मंगल दो अप्रैल तक
02561- जय नगर नई दिल्ली प्रतिदिन – गुरुवार मार्च में 4, 11, 18, 25
02562 – नई दिल्ली जयनगर प्रतिदिन शुक्रवार मार्च में 5, 12, 19, 26
02397- गया-नई दिल्ली, प्रतिदिन सोम, शुक्र, रवि मार्च में
02398 – नई दिल्ली गया प्रतिदिन मंगल, शनि, सोम, मार्च में
इसके साथ ही साथ अलग-अलग तारीखों में भागलपुर आनंद बिहार स्पेशल गया नई दिल्ली महाबोधि स्पेशल ट्रेन समेत कुल पांच जोड़ी ट्रेनें रद्द की गई हैं.