सिटी पोस्ट लाइव: भारत के 5 राज्यों पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडू, पुदुचेरी और केरल में चुनाव होने वाले हैं. वहीं चुनाव की तारीख भी तय कर दी गयी है. साथ ही राजनीतिक पार्टियां भी अब एक्शन मोड में आ गयी है. इसी क्रम में हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा ने एक बड़ा ऐलान कर दिया. हम पार्टी ने बंगाल चुनाव में करीब 26 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
वहीं इस बारे में हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रवक्ता विजय यादव ने बंगाल चुनाव को लेकर कहा कि, हमारी पार्टी बंगाल में 26 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. साथ ही विजय यादव ने कहा कि हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी जल्दी बंगाल जाने वाले हैं और वहां कुछ पार्टियों से संपर्क में हैं. वहीं गठबंधन को लेकर कहा कि, अगर गठबंधन की बात बनती है तो हम गठबंधन में चुनाव लड़ेंगे नहीं तो हम पार्टी अकेले चुनाव लड़ेगी.
साथ ही कहा कि, हम पार्टी उन सीटों पर चुनाव लड़ेगी जहां अधिक संख्या में दलित अल्पसंख्यक रहते हैं. इसी के साथ मांझी ने चुनाव लड़ने का तो ऐलान कर ही दिया है. वहीं आपको बता दें कि, उधर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी चुनाव में कूद पड़े हैं. उन्होंने गुवाहाटी में आज प्रेस कांफ्रेंस किया और चुनाव का बिगुल फूंक दिया है.