बिहार पुलिस सप्ताह कार्यक्रम में पहुंचे सीएम, भाषण के दौरान जमकर तेजस्वी पर साधा निशाना

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में बजट सत्र की शुरूआत होते ही नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी एक्शन मोड में आ गए हैं. वे कई महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर नीतीश सरकार पर हमलावर बने हुए हैं. वहीं आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार पुलिस सप्ताह कार्यक्रम में पहुंचे, जहां उन्होंने नेता प्रतिपक्ष पर बिना उनका नाम लिए जमकर निशाना साधा है.

दरअसल, अपने भाषण के दौरान नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव को बापू के सिद्धांत का पालन करने की नसीहत दे डाली है. उन्होंने कहा कि, बहुत से लोग हैं जो खुद को ज्ञानी समझते हैं, लेकिन जब चरित्र नहीं हैं और चरित्र के बिना ज्ञान एक सामाजिक पाप है. साथ ही उन्होंने कहा कि, आज कुछ लोग कुछ बस लिखते रहते हैं और खुद को बड़ा ज्ञानी समझते हैं.

बता दें कि, बिहार में शराब के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. वहीं नीतीश कुमार ने अपने भाषण के दौरान शराब को काफी हानिकारक बताया और इसके खामियों को भी सबके समक्ष रखा. वहीं इस पर अब और ज्यादा नियंत्रण लगाने को लेकर कहा कि कुछ लोग गोपनीय ढंग से दारू लाकर बेच रहे हैं. ऐसे लोगों पर निगरानी रखने के लिए हमने बोल दिया है कि प्राइवेट लोगों की नियुक्ति की जाए. बता दें कि, नेता प्रतिपक्ष नीतीश सरकार पर लगातार हमला कर रहे हैं. वहीं आज नीतीश कुमार ने भी तेजस्वी यादव पर करारा प्रहार किया है.

Share This Article