सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के सीतामढ़ी में सीमेंट व्यवसायी की हत्या के महज 15 से 16 घंटे बीतने के बाद अपराधियों ने खुले तौर पर धमकी भरा पर्चा फेक एक बार फिर पुलिस को खुली चुनौती दे डाली है। अपराधी ने पर्चा मृत सीमेंट व्यवसायी के मोहनपुर स्थित दुकान के बाहर फेंका है। पर्चे में अपराधी ने न सिर्फ अपना नाम पता बताया है, बल्कि रंगदारी न देने पर इसी तरह का अंजाम भुगतने के लिए जिले के व्यवसाइयों को धमकी भी दे डाली है।
बता दें की घटना के बाद जहाँ पुलिस परिजनों और मीडिया को अपराधी को पकड़ने की बात कह रहे थे। तो वही मोहनपुर के एक अपराधी के द्वारा बीती गुरुवार की देर शाम मीडिया को फोन कर अपने नाम का खुलासा किया गया था। जिसके बाद आज शुक्रवार की अहले सुबह धमकी भरा पर्चा मिला है। जिसमे लिखा है की सभी पर ब्लू स्याही से लिखा था, श्री गणेशाय नमः, जो भी रंगदारी नही देगा उसका अंजाम येही होगा। नाम की जगह पर यादव लिखा हुआ है। स्थानीय लोगो की माने तो विवेक यादव पूर्व में भी कई मामलों का आरोपित है तथा जेल भी जा चुका है। हालांकि पुलिस रात को ही विवेक के परिजनों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
पुलिस की सुस्ती के कारण बच निकला विवेक
घटना स्थल पर रात में पुलिस की ड्यूटी लगाई गई थी। जबकी वहाँ कोई पुलिस पदाधिकारी रात में न था, स्थानीय लोगों की माने तो अगर पुलिस अपने ड्यूटी पर मुस्तैद रहती तो तो शातिर अपराधी इस तरह का खुला चैलेंज न दे पाता या पकड़ा जाता। लेकिन पुलिस की सुस्ती के कारण अपराधी ने इसका फायदा उठा उसी जगह धमकी भरा पर्चा फेक जिले में भय का माहौल सा कायम कर दिया है। वही आज सुबह जब व्यवसाई के दुकान के आस पड़ोस के लोग जगे तो दुकान के पास चार पर्चा फेंका मिला। जिसकी सूचना पर पहले स्थानीय चौकीदार वहा पहुंचा और बाद में दरोगा मो इलियास हुसैन ने पहुंच कर पर्चा को जब्त कर ले गए है।
सीतामढ़ी से आदित्यानंद आर्य की रिपोर्ट