गया में बाइक सवार एक युवक की हुई मौत, आक्रोशितों ने आगजनी कर किया रोड जाम

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: गया जिले के मानपुर प्रखंड के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भुसुंडा मोड़ के समीप हाईवा की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत मौके पर ही हो गई. इसके बाद आक्रोशित लोगों ने आगजनी कर घंटों भुसुंडा मोड़ के समीप सड़क जाम किया. मृतक की पहचान बालाजी नगर मोहल्ला निवासी 23 वर्षीय गौतम कुमार के रूप में की गई है.

इस संबंध में मृतक के परिजन ने बताया कि, गौतम ट्यूशन पढ़ाने का कार्य करता था. जो भुसुंडा मोड़ के समीप स्थित बालाजी नगर मोहल्ला का रहने वाले था. जैसे ही वह बाइक पर सवार होकर अपने घर के गली से बाहर मुख्य सड़क पर निकला तभी तेज गति से आ रही हाईवा ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. जिससे उसकी मौत मौके पर ही हो गई.

घटना के बाद हाईवा चालक और खलासी हाईवा छोड़कर फरार हो गए. वहीं स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. लोगों में इस बात को लेकर गुस्सा था कि पुलिस ने आने के बाद शव को घसीटते हुए वहां से वाहन तक ले गए. लोगों का कहना था कि पहले शव को घटनास्थल पर लाया जाए बाद में पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाए. लोग हाईवा चालक की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे.

गया से जितेन्द्र कुमार की रिपोर्ट 

Share This Article