सदन के बाहर राजद का हंगामा, कानून व्यवस्था और बेरोजगारी को लेकर किया प्रदर्शन

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: आज बजट सत्र के पांचवे दिन सदन की कार्यवाही शुरू कर दी गयी है. वहीं आज सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले ही आरजेडी के विधायकों ने विधानसभा के बाहर में प्रदर्शन किया. वहीं राजद ने कानून व्यवस्था और बेरोजगारी जैसे मुद्दों को लेकर सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया.

अपने हाथों में प्लेकार्ड लिए आरजेडी के विधायक सरकार के ऊपर यह आरोप लगा रहे हैं कि, राज्य में बेरोजगारों की अनदेखी की जा रही है. लगातार युवाओं को रोजगार से वंचित किया जा रहा है. इतना ही नहीं बिहार में बिगड़ती कानून व्यवस्था का आरोप लगाते हुए भी आरजेडी के विधायकों ने प्रदर्शन किया है.

वहीं आज वहीं लगातार प्रदर्शन कर रहे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विधायक मंत्री मदन सहनी से सदन में माफी मांगने की मांग कर रहे हैं और वे अपनी मांग पर जबरदस्त अड़े हुए हैं. बता दें कि, कल मंत्री मदन सहनी और लेफ्ट के विधायकों के बीच तीखी नोकझोंक के बाद सदन में लगातार हंगामा होता रहा. जिसके बाद सदन की कार्यवाही को आज 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया था.

Share This Article