सिटी पोस्ट लाइव : भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज गुजरात के अहमदाबाद में स्थित दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन किया. इस दौरान स्टेडियम का नाम बदलकर ‘मोटेरा स्टेडियम’से ‘नरेंद्र मोदी स्टेडियम’ कर दिया गया है. इसे लेकर राजद नेता तेजप्रताप यादव भड़क गए हैं. उन्हें सीधे प्रधानमंत्री पर हमला किया है. तेजप्रताप ने इसे लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल का अपमान बताया है.
उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि देशवासियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ में अव्वल प्रधान ने लौहपुरुष के नाम पर बने खेल स्टेडियम का नामकरण अपने नाम से कर लिया है। साथ ही उन्होंने टैग में लिखा कि #सरदार_पटेल_का_अपमान | वहीं स्टेडियम का नाम बदलने को लेकर गुजरात में भी विरोध किया गया. कांग्रेस पार्टी की गुजरात इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल ने तो यहां तक कह दिया कि यह देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल का अपमान है।
बता दें गुजरात के मोटेरा स्थित क्रिकेट स्टेडियम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम दिया गया है. इसके साथ ही अब यह नरेंद्र मोदी स्टेडिम के नाम से जाना जाएगा. इसका ऐलान होते ही ट्विटर पर “नरेंद्र मोदी स्टेडियम” टॉप ट्रेंड करने लगा है. उद्घाटन समारोह के दौरान अमित शाह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, ‘आज भारत के खेल जगत का स्वर्णिम दिन है.
आज भारत के राष्ट्रपति जी के कर-कमलों से लौह पुरुष भारत रत्न सरदार पटेल जी के नाम से जोड़कर एक बड़े स्पोर्ट्स एन्क्लेव का भूमि पूजन हुआ है. सरदार पटेल स्पोर्ट्स एंक्लेव में विश्व के सभी खेलों की व्यवस्था होगी. देश और दुनिया के सभी खेलों के खिलाड़ियों को यहां पर ट्रेनिंग और रहने की सुविधा मिलेगी.