सिटी पोस्ट लाइव: विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते के साथ विपक्ष का हमला भी शुरू हो गया है. विपक्ष एक बार फिर से अपने करारे सवालों के साथ विधानसभा में उपस्थित हो चुके हैं और उनके बीच जुबानी वार भी शुरू हो गयी है. वहीं आरजेडी के विधायक भाई वीरेन्द्र ने करारा प्रहार किया है और इसी के साथ प्रधानमंत्री की चुटी भी ली.
दरअसल, भाई वीरेन्द्र ने विधानसभा में अपने बयान में कहा कि, यह सरकार किसान और युवा विरोधी है. पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ती ही जा रही रही है. वहीं इसके साथ ही बेरोजगारी भी बढ़ती जा रही है और इधर सरकार राजयोग कर रही है. इसके बाद भाई वीरेन्द्र ने NDA के नेताओं पर चुटकी लेते हुए कहा कि देश को उजले दाढ़ी-बल वालों ने लूट लिया है.
बता दें कि, राजद के विधायक लगातार सत्ता पक्ष पर हलावर बनी हुई है. इसी क्रम में सदन में एक बार फिर से हंगामा शुरू हो गया है. आज राजद दल के विधायक ललित यादव ने भी मंत्री पर सवाल का गलत जवाब देने का आरोप लगाया है.