भाजपा ने भी शराबबंदी पर उठाया सवाल, बिहार में शराब की तस्करी को बताया चिंताजनक

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में शराबबंदी लागू होने के बाव्जोद्द अवैध शराब की तस्करी जारी है. वहीं कई तस्कर ऐसे भी हैं जो पुलिस को आसानी से चकमा देते हुए अपने मनसूबे में कामयाब हो रहे हैं. इसी क्रम में नीतीश कुमार के ही मंत्री ने शराबबंदी पर सवाल खड़ा कर दिया है. दरअसल, भाजपा नेता आरके सिन्हा ने शराबबंदी को लेकर सवाल उठाया है.

उन्होंने कहा कि, बिहार की सीमा में प्रवेश करनेवाले जितने भी नशीले पदार्थ हैं उनमें से मात्र 30 प्रतिशत ही पकड़े जा रहे हैं और 70 प्रतिशत बिहार में कहां खप जा रहे हैं वह पता नहीं चल पा रहा है. यह वास्तव में चिंताजनक है. भाजपा नेता ने शराबबंदी को चिंता का विषय बताया है. साथ ही कहा कि, बिहार में नशीले पदार्थों का कारोबार करने वाले अपराधियों के गिरोह का एक समूह बना लिया जाता है, और इसके बाद इस तरह की अपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जाता है.

इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से गुजारिश की है कि, वे कोई बड़ा कदम उठाये जिससे अपराध पर नियंत्रण लग पाए और ऐसे सारे अपराधिक गिरोहों को कानून के शिकंजे में कसा जाए. बता दें कि, बिहार में शराबबंदी को लेकर विपक्ष भी नीतीश सरकार पर लगातार हमलावर बनी हुई है. वहीं अब भाजपा नेता ने भी इसके गंभीरता से लेने की बात कह दी है.

Share This Article