इंसानी चेहरे वाली मछली, म्यूटेंट शार्क को देखने आ रहे हैं लोग

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : क्या आपने कभी इंसानी चेहरा वाली मछली देखा है. क्या मछली भी इंसान की तरह दिख सकती है.इंडोनेशिया के एक मछुआरे ने एक ऐसी मछली पकड़ा है जो इंसानी चेहरे वाली है. खबर के अनुसार मछुवारे ने  एक म्यूटेंट शार्क को पकड़ा है जो इंसानी चेह्रावाला है. इंसानों जैसे चेहरे वाली इस शार्क को एक बड़ी शार्क के पेट से निकाला गया है.

इस शार्क को मछुआरे ने बेचने से इनकार करते हुए घर में ही पालना शुरू किया है.इसे बड़ी संख्या में देखने के लिए लोग आ रहे हैं.इस म्यूटेंट बेबी शार्क को 48 साल के मछुआरे अब्दुल्ला नूरन ने ईस्ट नुसा तेंगारा प्रांत में रोटे नादो के पास से पकड़ा था. इस मछुआरे ने गलती से अपनी जाल में एक गर्भवती शार्क को पकड़ लिया था. जिसके बाद उसने जब शार्क को काटा तो उसके पेट से 3 छोटे-छोटे बच्चे निकले. इनमें से एक का चेहरा इंसानों की तरह मिलता था.

मछुवारे अब्दुल्ला नूरन का कहना है  कि उसने शुरू में एक बड़ी शार्क को अपने ट्रालर के नीचे जाल में फंसा हुआ देखा. अगले दिन जब उसने शार्क को काटा तो उसके अंदर तीन बच्चे निकले. उनमें से दो बच्चे तो अपनी मां की तरह दिखते थे, लेकिन एक का चेहरा एकदम इंसानों जैसा था. जिसके बाद वो  इस बेबी शार्क को पाल रहा है.

Share This Article