सिटी पोस्ट लाइव :पुरे सूबे में अपराधी बेख़ौफ़ हैं. राजधानी पटना में भी उनके बीच कोई खौफ नहीं है. बेलगाम और बेखौफ अपराधियों ने पटना सिटी के आलमगंज थाना क्षेत्र के महाराजगंज बड़ी पटन देवी मोड़ पर एक बड़ी वारदात को अंजाम दे दिया है.हथियारबंद अपराधियों ने BJP कार्यकर्ता के एक पूजन सामग्री की दुकान के सामने जमकर गोलीबारी कर पूरे इलाके में अफरा-तफरी मचा दी..
गोलीबारी की इस घटना में दुकान का एक स्टाफ घायल हो गया है. गोली कर्मचारी के हाथ के पंजे में लगी है. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने घायल कर्मचारी को इलाज के लिए एनएमसीएच में भर्ती कराया. घायल की पहचान आलमगंज थाना क्षेत्र के सादिकपुर निवासी प्रीतम कुमार के रूप में की गई है. वह BJP कार्यकर्ता बद्रीनाथ गुप्ता के पूजन सामग्री की दुकान पर काम करता है.
गोलीबारी की घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार होने में सफल हो गए. दुकान के समक्ष गोलीबारी की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर पूरे मामले की जांच की. हथियारबंद अपराधी तीन की संख्या में थे. अपराधियों ने दुकान पर पहुंचकर दुकान के कर्मचारी से रोड़ी की मांग की. रोड़ी देने में थोड़ी देर होने पर अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी.