सिटी पोस्ट लाइव: बिहार के उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री तारकिशोर प्रसाद इस वक़्त बिहार का बजट पेश कर रहे हैं. इस बजट से बिहारवासियों को बहुत सारी उम्मीदें हैं. वहीं ताकिशोर प्रसाद ने दावा करते हुए कहा था कि, इस बजट में आम से लेकर खास तक का ध्यान रखा गया है. उन्होंने कहा कि बात चाहे उद्योग की करें या फिर स्वास्थ्य और शिक्षा की, सभी विभागों के लिये इस बजट में पर्याप्त प्रावधान किया गया है. युवाओं को रोजगार मिले इसका भी विशेष ध्यान रखा गया है.
साथ बजट पेश करने के दौरान तारकिशोर का कहना है कि, सरकार बाधाओं से घबराती नहीं है. यह बजट सर्वांगीण विकास का बजट है. सीएम नीतीश कुमार की अगुवाई वाली वित्तीय वर्ष 2021-22 में कोरोना संकट के बाद शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार समेत सात निश्चय पार्ट-2 के जरिए आत्मनिर्भर बिहार पर सरकार का फोकस बना रहेगा. वहीं इस बार के बजट का आकार करीब दो लाख 15 हजार करोड़ रुपये से अधिक रहने की संभावना है.