सिटी पोस्ट लाइव: आज बिहार का बजट पेश पेश होने वाला है. इसे लेकर पूरी तैयारी कर ली गयी है. वहीं आज नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अपने अनोखे अंदाज में दिखे. दरअसल, तेजस्वी यादव आज विधानसभा ट्रैक्टर से पहुंचे. हालांकि, सदन के गेट पर ही उन्हें रोक दिया गया तो थोड़ी बगझग हुई लेकिन उसके बाद वे सदन के अन्दर प्रवेश किये.
सदन में प्रवेश करते ही उन्होंने कई मुद्दे को खड़ा किया और सरकार पर एक के बाद एक सवाल खड़े करने लगे. तेजस्वी यादव ने सदन में विद्यार्थियों के मुद्दे को उठाया. इस दौरान उन्होंने सरकार से मैट्रिक की परीक्षा में प्रश्नपत्र लीक होने को लेकर जवाब भी मांगा. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का कहना था कि, बिहार में शिक्षा का सिर्फ मजाक बनकर रह गया है.
साथ ही उन्होंने एक बार फिर से प्रश्नपत्र लीक होने का दावा किया है और सरकार से इस मामले में जवाब मांगा है. तेजस्वी यादव इस दौरान पूरे एक्शन मोड में दिखे और बजट को लेकर सरकार को घेरने में भी लगे हुए हैं. बता दें कि, इससे पहले तेजस्वी यादव ने ट्वीट करके भी प्रश्नपत्र लीक होने के मामले को लेकर सरकार पर सवाल खड़ा किये थे.