AIMIM विधायकों ने की मांग, पूर्णिया बने बिहार की दूसरी राजधानी

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में आज बजट पेश होने वाला है, इससे पहले ही बिहार में हलचल मची हुई है. आज तारकिशोर प्रसाद द्वारा पहली बार बजट पेश किया जायेगा. वहीं राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने मांगों को लेकर तैयार है और सरकार के समक्ष अपनी मांगों को रख रही है. इसी क्रम में आज AIMIM के नेताओं ने सरकार के सामने अपनी मांगों को रखा है.

AIMIM के विधायकों ने पूर्णिया को बिहार का दूसरा का राजधानी की मांग रहे हैं. इसके साथ ही महंगाई शराबबंदी और शिक्षकों के मुद्दे पर लगातार सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. वहीं आज विअप्क्ष की पार्टी कांग्रेस भी सरकार के खिलाफ लगातार प्रदर्शन कर रही है. कांग्रेस ने आज किसानों के मुद्दे को लेकर विधानसभा के बाहर प्रदर्शन किया.

Share This Article