सिटी पोस्ट लाइव : बिहार की राजधानी पटना में भी अपराधी बेख़ौफ़ नजर आ रहे हैं. दिन दहाड़े शूटआउट की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. पटना के सैदपुर हॉस्टल के पास रविवार की शाम शूटआउट की वारदात हुई है जिसमें एक छात्र को लगी गोली है. घायल युवक टंडन को उमा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. खबर के अनुसार बेखौफ अपराधियों ने छात्र को बीच सड़क पर गोली मारकर दहशत पैदा कर दी है.
पुलिस के अनुसार शूटआउट की यह वारदात सैदपुर हॉस्टल के पास हुई है. खबर मिलने के बाद पुलिस ने वहां पहुँच कर जान पड़ताल शुरू कर दी है. बेखौफ बदमाशों ने छात्र को खदेड़ कर बीच सड़क पर गोली मारी. गोली लगते ही छात्र बीच सड़क पर ही गिर गया. फायरिंग की आवाज सुन आसपास के लोग घटना स्थल की ओर दौड़े और पुलिस को सूचना दी.
घटना के बाद घायल छात्र को निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. जानकारी मिली है कि घायल छात्र सैदपुर हॉस्टल का है. घटना की जानकारी मिलते ही कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची तब तक आरोपी फरार हो चुके थे. पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है. बदमाशों ने पटना के सैदपुर हॉस्टल के पास गोलीबारी की जिसमें एक छात्र को गोली लग गई. बताया जा रहा है कि वर्चस्व को लेकर गोलीबारी हुई है. फायरिंग की घटना से बाद से हॉस्टल के छात्रों में डर का माहौल है. इलाके में पुलिस तैनात कर दी गई है.