जाप का राज्यव्यापी रेल चक्का जाम, जानें कहां-कहां दिखा बंद का असर

City Post Live - Desk

जाप का राज्यव्यापी रेल चक्का जाम, जानें कहां-कहां दिखा बंद का असर

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने, शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग, बेकाबू होते अपराध और  महंगाई पर लगाम लगाने जैसी अपनी कई मांगों को लेकर आज जन अधिकार पार्टी ने आज राज्य भर में बिहार में बंद का एलान किया है. इसका असर पटना से लेकर रोहतास तक देखने को मिला. रोहतास जिले के सासाराम मे जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओ ने सासाराम रेलवे स्टेशन पर रेल चक्का जाम कर दिया तथा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.सासाराम रेलवे स्टेशन पर भभुआ-पटना इंटरसीटी एक्सप्रेस को रोक दिया. जिससे रेल यातायात प्रभावित हो गया. जाप के जिलाध्यक्ष बेचू महतो तथा जाप नेता लाल साहब यादव के नेतृत्व मे ये प्रदर्शन किया जा रहा है. जाप कार्यकर्ताओं ने इससे पूर्व पूरे नगर मे भ्रमन किया तथा केन्द्र और राज्य सरकारों के खिलाफ नारेबाजी भी की.वही राजधानी पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल पर भरी संख्या में जाप कार्यकर्ताओं ने हंगाम किया और रेल यातायात बाधित कर नारेबाजी की. खुद पप्पू यादव भी राजधानी में इस बंद को सफल बनाने ने लगे हुए हैं. वे भी अपने कार्यकर्ताओं के साथ कदम से कदम मिलकर उत्साह बढाने में जुटे हुए हैं. जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बाढ़ में भी रेल परिचालन किया ठप्प कर दिया था. डाउन लाइन पर अमृतसर हावड़ा मेल ट्रेन को रोक कर आधे घंटे तक परिचालन ठप्प कर दिया. बिहार को विशेष राज्य का दर्जा और बाढ को जिला बनाने की मांग को लेकर जाप कार्यकर्ता सफल बना रहे हैं.इसी प्रकार से वैशाली-हाजीपुर जंक्शन पर रेल चक्का जाम कर दिया गया. गोरखपुर-समस्तीपुर एक्सप्रेस कई घंटे से रुकी रही. इधर पटनासिटी-फतुहा स्टेशन पर भी JAP कार्यकर्ताओं ने जाम कर हंगामा किया और कई ट्रेनों को रोक दिया. खगड़िया में पैसेंजर ट्रेन को रोक कर रेल ट्रैक जाम किया गया. मोकामा-राजेन्द्र पुल फिर से जाम कर दिया गया है.

Share This Article