ट्रैक्टर पर सवार होकर विधानसभा पहुंचे तेजस्वी, विपक्ष कई मुद्दों को लेकर कर रहा प्रदर्शन

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में आज बजट पेश किया जाना है. उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद आज पहली बार बजट पेश करेगें. उनका दावा है कि इस बजट में आम से लेकर खास तक का ध्यान रखा गया है. उन्होंने कहा कि बात चाहे उद्योग की करें या फिर स्वास्थ्य और शिक्षा की, सभी विभागों के लिये इस बजट में पर्याप्त प्रावधान किया गया है. युवाओं को रोजगार मिले इसका भी विशेष ध्यान रखा गया है.

लेकिन विपक्ष उनकी बातों से बिल्कुल सहमत नहीं है. यही वजह है कि विपक्ष विधानसभा के मुख्य द्वार पर महंगाई, बेरोजगारी, प्रश्न पत्र लीक जैसे कई मामलों पर प्रदर्शन कर रहा है. जबकि विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी विरोध का अनोखा तरीका निकाला है. सोमवार को विधानसभा की कार्यवाही में भाग लेने के लिए तेजस्वी यादव अपने आवास से ट्रैक्टर से पहुंचे. तेजस्वी यादव का ट्रैक्टर मार्च पटना के 10 सर्कुलर रोड स्थित आवास से निकला. इस दौरान तेजस्वी यादव खुद ड्राइविंग सीट पर बैठकर ट्रैक्टर को चलाते हुए दिखे.

ट्रैक्टर पर उनके साथ पार्टी के कुछ चुनिंदा लोग थे जबकि उनके पीछे पीछे कई सदस्य दौड़ रहे थे. तेजस्वी ने केंद्र सरकार पर जोरदार हमला बोला और कहा कि देश में किसानों के ऊपर अत्याचार हो रहा है. कृषि कानून किसानों पर थोपे जा रहे हैं और केंद्र सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ किसानों की आवाज को दबाया जा रहा है.

जाहिर है इसके पहले भी तेजस्वी यादव कई बार किसनों के लिए आवाज उठा चुके हैं. पटना में किसानों के समर्थन में ह्यूमन चैन यानि मानव श्रृखला का आयोजन कर चुके हैं. हालांकि यह श्रृंखला उतनी सफल नहीं हुई, जितना उन्हें अनुमान था. लेकिन आज बजट पेश किया जाना है, उससे पहले विरोध का यह नया तरीका कितना चर्चा का विषय बना हुआ है.

Share This Article