बिहार के 10 IPS और 20 डीएसपी का ट्रांसफर, जानिये कौन कहाँ गया?

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के 10 आईपीएस और 20 डीएसपी का तबादला किया गया है.गृह विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार BMP5 के समादेष्टा हरप्रीत कौर को बीएमपी 10 का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. जहानाबाद की पुलिस अधीक्षक मीनू कुमारी को एसपी निगरानी बनाया गया है. एसटीएफ के एसपी निलेश कुमार को पुलिस अधीक्षक विशेष कार्य बल पटना के पद पर पदस्थापित किया गया है.

राशिद जमा को पुलिस अधीक्षक विशेष शाखा बनाया गया है. दीपक रंजन कमांडेंट बीएमपी 10 को एसपी जहानाबाद बनाया गया है. राजीव रंजन 2  SP एसटीएफ को पुलिस अधीक्षक एसटीएफ अभियान  पटना के पद पर पदस्थापित किया गया है. मनोज कुमार तिवारी कमांडेंट बीएमपी 8 को अतिरिक्त प्रभार औद्योगिक सुरक्षा बटालियन द्वितीय वाहिनी बेगूसराय का जिम्मा दिया गया है.सत्यनारायण कुमार को अतिरिक्त प्रभार पुलिस अधीक्षक वितंतु, हरी मोहन शुक्ला को पुलिस अधीक्षक विशेष शाखा पटना के पद पर पदस्थापित किया गया है. बलिराम कुमार अपर पुलिस अधीक्षक सहरसा को समादेष्टा को गृह रक्षा वाहिनी पटना के पद पर पदस्थापित किया गया है.

आज ही के 20 डीएसपी का भी ट्रांसफर किया गया है. अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दाउदनगर, इम्तियाज अहमद डीएसपी मुख्यालय बक्सर को एसडीपीओ सिमरी बख्तियारपुर, निगरानी डीएसपी मनोज कुमार को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गोगरी, रामपुकार सिंह डीएसपी मुख्यालय भोजपुर को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी फारबिसगंज के पद पर पदस्थापित किया गया है.

सुनील कुमार डीएसपी मुख्यालय टू भागलपुर को पुलिस उपाधीक्षक मद्द निषेध पटना, सिंधु शेखर सिंह डीएसपी बीएमपी 15 को पुलिस उपाधीक्षक मद्य निषेध पटना, लक्ष्मण प्रसाद डीएसपी मुख्यालय रोहतास को डीएसपी विशेष शाखा पटना, रामनिवास चौधरी डीएसपी को पुलिस उपाधीक्षक विशेष शाखा, नुरुल हक पुलिस उपाधीक्षक आईजी कार्यालय गया को डीएसपी सैन्य पुलिस प्रशिक्षण केंद्र डुमराव में पदस्थापित किया गया है.

रणजीत कुमार सिंह डीएसपी को पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय खगड़िया, अशफाक अंसारी डीएसपी बीएमपी डुमराव को पुलिस उपअधीक्षक बक्सर,  राज कुमार डीएसपी बीएमपी 12 को पुलिस उपाधीक्षक बीएमपी 10, फनी भूषण को पुलिस उपाधीक्षक बीएमपी 16, उदय कुमार सिंह को डीएसपी बिहार सैन्य पुलिस 1, विनोद कुमार सिंह को डीएसपी मुख्यालय भोजपुर, रश्मि को डीएसपी मुख्यालय कटिहार, अजय कुमार अपर पुलिस अधीक्षक पटना, ममता प्रसाद पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय नालंदा, विनय आनंद पाठक पुलिस उपाधीक्षक सिपाही पुलिस प्रशिक्षण केंद्र सिमुलतला, गौतम कुमार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी फारबिसगंज को हटाकर bmp5 में डीएसपी बनाया गया है.

Share This Article