मैट्रिक परीक्षा सेंटर पर ही परीक्षार्थी को हुई प्रसव पीड़ा, CHC में दिया लड़के को जन्म

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: इन दिनों बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा चल रही है. पहले सामाजिक विज्ञान पर्चा लीक और अब अंग्रेजी का फर्जी पर्चा वायरल होने को लेकर बवाल मचा है. लेकिन, परेशान करने वाली इन खबरों के बीच एक परीक्षा केंद्र से चेहरों पर मुस्कान ला देने वाली खबर भी है. दरअसल, लखीसराय जिले के हलसी प्रखंड स्थित कैंडी परीक्षा सेंटर में खागौर से परीक्षा देने आई शादीशुदा छात्रा रेखा अचानक प्रसव पीड़ा से परेशान हो उठी.

जिसे आनन-फानन में हल्सी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. जहां उसका पति मोनू यादव भी मौजूद था. इस दौरान रेखा ने बताया कि, प्रसव पीड़ा शुरू से होने लगी थी लेकिन परीक्षा नहीं छोड़ना चाहती थी, इसलिए शीट भरकर सारे वस्तुनिष्ठ प्रश्न हल कर लिए थे. विषयगत प्रश्नों के उत्तर लिखते लिखते पीड़ा भी बढ़ रही थी, जो बीच में असहनीय हो गई. जिसके बाद पास बैठी छात्रा ने इसकी जानकारी कक्ष परीक्षक को दी. उन्होंने तत्काल रेखा को एंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हलसी पहुंचाया जहां डॉक्टरों की देखरेख में लड़के को जन्म दिया. वहीं रेखा और नवजात दोनों सुरक्षित हैं.

लखीसराय से संतोष कुमार पाण्डेय की रिपोर्ट

Share This Article