सिटी पोस्ट लाइव :राज्यपाल के मनोनयन कोटे की 12 सीटों में से 6 बीजेपी और 6 JDU के खाते में गई हैं. इन 6 सीटों पर मनोनीत किये जानेवाले नेताओं के नाम JDU ने पहले ही तय कर लिया है.आज बीजेपी भी तय कर लेगी.बीजेपी ने नामों की सूची पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के पास भेंज दिया है.आज 21 फरवरी को पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की होने वाली बैठक में इन नामों पर मुहर लगाई जाएगी.
आज की होनेवाली इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मौजूद रहेंगे. राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में हो रही इस बैठक में सभी संगठन मंत्रियों से संगठनात्मक गतिविधियों से जुड़ी जानकारी ली जायेगी.बिहार से संगठन मंत्री नागेन्द्रनाथ और सह संगठन मंत्री शिवनारायण हिस्सा ले रहे हैं.
आज 21 फरवरी को होने वाली बैठक में भाजपा के देशभर के प्रदेश अध्यक्षों के साथ ही प्रदेश प्रभारी और संगठन महामंत्री मौजूद रहेंगे. राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ ही भाजपा के सभी प्रमुख पदाधिकारी और पार्लियामेंट्री बोर्ड के सदस्य इसमें शामिल होंगे. बिहार से इसमें प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल और भूपेन्द्र यादव के साथ ही संगठन मंत्री नागेन्द्र नाथ मौजूद रहेंगे. यह बैठक दिल्ली के NDMC कन्वेंशन सेंटर में सुबह 10 बजे से शुरू होगी. बैठक के बाद PM और गृह मंत्री के साथ पार्लियामेंट्री बोर्ड की अनौपचारिक बैठक हो सकती है, जिसमें विभिन्न राज्यों से जुड़े अलग-अलग फैसले लिए जाएंगे.