जनता के दरबार में फिर हाजिर होगें मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार, सुनेंगे लोगों की फ़रियाद

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : लम्बे अंतराल के बाद एकबार फिर से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम में नजर आयेगें. मुख्यमंत्री ने कहा कि लोग मिलकर अपनी बात कहना चाहते हैं. मुख्यमंत्री सचिवालय परिसर में हर सोमवार लोगों से मिलेंगे. प्रत्येक सोमवार  फिर से जनता दरबार लगाकर लोगों की शिकायतें और सुझाव सुनेंगे.

मुख्‍यमंत्री का यह कार्यक्रम पहले काफी लोकप्रिय था, लेकिन इसे कुछ महीनों से स्‍थगित कर दिया गया था. जनता के दरबार में मुख्यमंत्री (Janta Ke Darbar Men Mukhyamantri) कार्यक्रम पुन: अप्रैल या फिर मई के पहले हफ्ते से आरंभ होगा. विधानसभा स्थित अपने कक्ष में पत्रकारों से अनौपचारिक चर्चा के क्रम में मुख्यमंत्री ने खुद ही इसका ऐलान किया है.

पूर्व में जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम मुख्यमंत्री आवास के एक हिस्से में होता था.अब यह कार्यक्रम मुख्यमंत्री सचिवालय संवाद परिसर में होगा. वहां इस आयोजन के लिए निर्माण चल रहा है. इस कार्यक्रम में मुख्‍यमंत्री को सीधे बिहार के हर हिस्‍से से आने वालों से रूबरू होने का मौका मिलता है. इस तरह उन्‍हें पूरे राज्‍य की सही और पक्‍की जानकारी भी मिलती रहती है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम में आयी शिकायतों के आधार पर उन्होंने शिकायतों के निष्पादन की पूरी तरह से वैधानिक व्यवस्था की थी. पर हाल के वर्षों में अपने दौरे के क्रम में उन्होंने यह पाया कि लोग मिलकर अपनी बात कहना चाहते हैं. लोग सरकारी योजनाओं और सरकारी अधिकारियों के बारे में सही फीडबैक भी देते हैं.

Share This Article