पर्यटन मंत्री की फिसली जुबान, कहा-लोगों को महंगाई की आदत हो गई है

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : नीतीश कैबिनेट में पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद की जुबान फिसल गई. महंगाई को लेकर उन्होंने अजीबोगरीब बयान दिया है. दरअसल विधासनभा सत्र के पहले दिन विपक्ष ने मह्नागाई को लेकर जमकर हंगामा किया. परिसर के बाहर चूल्हा लकड़ी लेकर विपक्ष हंगामा कर रहे थे. महंगाई के मसले पर विपक्षी सदस्य विधानसभा परिसर में धरना-प्रदर्शन करते हुए सरकार के विरोध में नारेबाजी भी कर रहे थे.

जिसे लेकर मंत्री नारायण प्रसाद ने अजीबोगरीब बयान दिया. उन्होंने कहा कि महंगाई से कोई खास फर्क नहीं पड़ता है. इससे जनता परेशान नहीं है. लोगों को महंगाई की अब आदत हो गई है. वैसे भी आम जनता गाड़ी से नहीं बस से चलती है. इसलिए आम लोगों को बढ़े हुए दामों से कोई परेशानी नहीं हो रही है. उनका इशारा पेट्रोलियम पदार्थ की कीमतो में वृद्धि की ओर था. मंत्री ने कहा कि बजट आता है तो थोड़ी महंगाई होती ही है. इससे खास असर नहीं होता है और लोगों को धीरे-धीरे आदत हो जाती है. आम जनता पर इसका आंशिक असर होता है.

बता दें देश में इनदिनों पेट्रोल-डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं. कई राज्यों में पेट्रोल के दाम 100 रूपये पहुंच गए हैं. वहीँ बिहार की बात करें तो लगभग 93 रूपये पेट्रोल तो 86 रुपए डीजल मिल रहा है. ऐसे में पर्यटन मंत्री का बयान हास्यस्पद है. शायद उन्हें ये मालूम नहीं कि आम लोगों को ही महंगाई से मतलब है. अमीरों को 10 और पांच रूपये से फर्क नहीं पड़ता. लेकिन आम लोगों के लिये 1 रुपया भी महंगा लगता है.

Share This Article